लखीसराय, अक्टूबर 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। महापर्व छठ पूजा के संपन्न होते ही शहर फिर से अपनी पुरानी अव्यवस्थित छवि में लौटता दिखाई दे रहा है। पर्व के दौरान स्वच्छता और सजावट से चमक उठे घाट, सड़कें और बाजार अब कचरे और गंदगी से पटे पड़े हैं। सबसे बुरा हाल शहर के केआरके हाई स्कूल मैदान का है, जो छठ पूजा के दौरान एक बड़ा बाजार बन गया था। यहां दुकानदार के द्वारा सभी प्रकार की गंदगी प्लास्टिक आदि के कचरे आदि छोड़ दिए गए हैं जिससे मैदान में काफी कचरा जमा गया है। दुकानदारों ने यहां बाजार तो लगाया लेकिन कचरे को उठाया नहीं गया। अब इस कचरे को नगर परिषद के माथे पर ठीकरा फोड़ना शुरू हो गया है। छठ से पहले यह मैदान फलों, पूजा सामग्री और अन्य सामान की थोक और खुदरा दुकानों से भरा रहता था। लाखों की भीड़ और करोड़ों रुपये के कारोबार के बाद अब यही मैदान कच...