सुपौल, जुलाई 15 -- बिहार बदलाव यात्रा के तहत छातापुर के महदीपुर पहुंचे प्रशांत किशोर बोले चुनाव बाद बिहार में अच्छी शक्षिा-रोजगार नहीं मिला तो मेरी गर्दन पकड़ लेना छातापुर, एक प्रतिनिधि बिहार के लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया, वो बन गया। जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दी। पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट और देशभर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं। आपने अभी तक अपने बच्चों के लिए कभी वोट नहीं दिया। इसलिए आपके बच्चे मोदी के गुजरात में जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे हैं। उक्त बातें जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जिले के छातापुर अंतर्गत महदीपुर बाजार स्थित मेला ग्राउंड में कहीं। वह अपनी बिहार बदलाव यात्रा के तहत जमसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान प्रशांत किशोर ने क...