कुशीनगर, सितम्बर 15 -- कुशीनगर, हिटी। इस बार शहर के छठ महापर्व व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं के लिए खास होने जा रहा है। नगर पालिका की ओर से शहर के बीचोबीच स्थित ऐतिहासिक स्वराजी पोखरा का कायाकल्प लगभग छठ पर्व के पूर्व पूरा हो जायेगा। करीब दो करोड़ रुपये की लागत से चल रहे इस काम में पोखरे का सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई, घाटों का निर्माण और लाइटिंग की व्यवस्था शामिल है। नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने आश्वासन दिया है कि छठ पूजा से पहले सभी घाट पूरी तरह तैयार कर लिये जायेंगे। अब तक छठ पूजा सहित अन्य त्योहारों पर यहां पहुंचने वाली माता-बहनों को अर्घ्य और पूजन के समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। पोखरे पर व्यवस्थित घाट नहीं होने के वजह से श्रद्धालुओं को असुविधा होती थी। इसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने स्वराजी पोखरे का कायाकल्प ...