छपरा, अक्टूबर 27 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। छठ पर्व को लेकर बाजारों में रौनक और खरीदारी की चहल-पहल ने पूरे शहर का माहौल उत्सवमय बना दिया है। हर ओर छठी गीतों की धुन, सजावट से सजी दुकानों के सामने भीड़ और सामान से लदे वाहन दिखाई दे रहे हैं। शहर का हर कोना लोकआस्था और श्रद्धा के इस महापर्व की भावना से सराबोर है। रविवार को सुबह से ही बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। ईख, नारियल, सूप, हल्दी-अदरक और कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की जबर्दस्त आवाजाही रही। छठ व्रत की खरीदारी को लेकर पूरा शहर उत्सव के रंग में डूबा नजर आ रहा है। ईख की बिक्री में तेजी, किसानों के खिले चेहरे छठ पूजा में ईख (गन्ना) का विशेष धार्मिक महत्व होता है। व्रती महिलाएं सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए ईख की जोड़ी अनिवार्य रूप से खरीदती हैं। इस कारण इन दिनों ईख की बिक्री में...