झांसी, अक्टूबर 24 -- लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय से होती है और इस दिन कद्दू की सब्जी खाना पूरे उत्तर बिहार की परंपरा रही है। कहा जाता है कि छठ की पवित्र शुरुआत सात्विक भोजन से होती है और उसमें कद्दू की सब्जी का विशेष स्थान है। यही वजह है कि नहाय-खाय के एक दिन पहले से ही झांसी के थोक बाजार से लेकर सड़को पर बिकने वाली कद्दू के दाम में तेजी से चढ़ाब आया है। सब्जी मंडियों में कद्दू की जबरदस्त मांग देखी जा रही है। लोग सुबह से ही बाजारों में कद्दू खरीदने के लिए जुट रहे हैं, जिससे इसकी कीमतों में अप्रत्याशित उछाल दर्ज किया गया है। वही अन्य हरी सब्जियों की बात करें तो इनके दामों में भी गुरुवार से तेजी देखी जा रही है। इसका सीधा असर आम उन लोगों पर भी पड़ेगा जो छठ नहीं मनाते है। 30 वाला कद्दू पहुंचा 40 तक,दाम बढ़ने का सिलसिला रहे...