पलामू, अक्टूबर 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। छठ पूजा के कारण ट्रेन एवं बस में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। छठ पूजा में हर कोई अपना घर जल्दी पहुंचना चाह रहे हैं ताकि घर में हो रहे छठ पूजा अनुष्ठान में पहले दिन से ही शामिल हो सके। शनिवार से अनुष्ठान शुरू होने और रविवार को पहला अर्घ्य होने के कारण महापर्व की महानता और बढ़ गई है। शुक्रवार को मेदिनीनगर मुख्य बस स्टैंड में बिहार के औरंगाबाद, देव जाने वाली बस में यात्रियों की भीड़ देखी गई जबकि अन्य रूट में सामान्य रही। यात्रियों ने बताया कि बिहार जाने वाली बस में काफी भीड़ चल रही है, सीट उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। अन्य रूट में स्थिति सामान्य है। बस एसोसिएशन अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी रूट में पर्याप्त गाड़ी चल रही है। छठ के मौके पर बिहार के औरंगाबाद, देव, पटना आदि रुट में भीड़ चल रही ...