गोरखपुर, अक्टूबर 28 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता अक्टूबर के अंतिम सप्ताह की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट बदल ली। मंगलवार सुबह शहर घने बादलों और बूंदाबांदी से भीग उठा। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और ठंडी हवाओं के कारण दिनभर धूप बादलों की ओट में छिपी रही। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है।सुबह हल्की बारिश के साथ तापमान में गिरावट आई। ठंडी हवा चली। छठ पर्व के मौके पर महिलाओं ने हल्की बारिश और बूंदाबांदी के बीच ही उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। कई स्थानों पर लोग छतरियों और प्लास्टिक की पन्नी को ढाल बनाकर पूजा में जुटे रहे। शहर में मंगलवार को चार मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे गलियां फिसलन भरी हो गईं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हवाओं का रुख बदल गया है। पहाड़ों में बर्फबारी शु...