बिहारशरीफ, अगस्त 26 -- छठ की बहन है तीज: अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिनों ने रखा तीज का निर्जला व्रत पति की लंबी उम्र के लिए दिनभर बिना अन्न-जल के की शिव-पार्वती की आराधना फोटो: तीज 01: तीज के अवसर पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करतीं सुहागन महिलाएं। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य की कामना के साथ सुहागिनों ने मंगलवार को हरितालिका तीज का कठिन निर्जला व्रत रखा। दिनभर बिना अन्न और जल ग्रहण किए शाम को महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। शिवालयों से लेकर घरों तक हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे और देर रात तक भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा। इस पर्व को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह दिखा। पूजा कर रहीं संजना ने बताया कि यह पर्व बहुत खास है। हम अपने ...