लखनऊ, अक्टूबर 14 -- छठ पूजा पर्व को ध्यान में रखते हुए, मंडलायुक्त ने गोमती नदी के घाटों पर आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। मंगलवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में, गोमती को प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ बनाने के उपायों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सिंचाई विभाग को गोमती की सफाई का कार्य तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया ताकि घाटों पर बदबू की समस्या न रहे। सफाई का काम 17 अक्तूबर से शुरू होगा, जिसके जवाब में मंडलायुक्त ने मशीनों और श्रमिकों की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया ताकि कार्य में तेजी लाई जा सके। गोमती नदी में प्रदूषण रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि गोमती में गिरने वाले 32 नालों में से 26 नाले टैप (नियंत्रित) किए जा चुके हैं। मंडलायुक्त ने शेष नालों को भ...