रांची, अक्टूबर 12 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में महापर्व छठ को लेकर रांची नगर निगम की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। छठ व्रत पर अर्घ्य देने के लिए चिन्हित 74 तालाबों, जलाशयों और नदियों के आसपास सफाई कार्य रविवार को और तेज हुआ। निगम प्रशासक सुशांत गौरव के निर्देश पर स्वच्छता समेत अन्य शाखा की ओर से जिम्मे के काम को आगे बढ़ाया जा रहा है। कांके डैम, जुमार नदी तट पर सफाई, बड़ा तालाब, मधुकम तालाब, अरगोड़ा समेत कई अन्य तालाबों के आसपास ब्लीचिंग पाउडर व पानी साफ करने को फिटकरी डाली जा रही है। पहुंच पथ के समतलीकरण का काम भी चल रहा है। आसपास से कूड़े का नियमित रूप से उठाव हो रहा है। निगम की बागवानी शाखा झाड़ी, घास की सफाई, पेड़ की डालियों की छंटाई के काम में जुटी है। निगम प्रशासक के निर्देश पर मताहत अधिकारी तालाब के आसपास खुले स्थान ...