गोपालगंज, अक्टूबर 28 -- भोरे थाना क्षेत्र के दुबे जिगना गांव में सोमवार को हुआ हादसा पूरे गांव में पसरा मातम, छठ महापर्व में घर आया था परिवार भोरे, एक संवाददाता। छठ महापर्व की तैयारी के दौरान थाने के दुबे जिगना गांव में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। छठ घाट की रंगाई- पुताई के बाद तालाब में नहाने गए दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। मृतक गांव के जितेश्वर शुक्ल का 18 वर्षीय पुत्र प्रभात शुक्ला और नित्या शुक्ला का 15 वर्षीय पुत्र वीर शुक्ला थे। दोनों आपस में खास चचेरे भाई थे। बताया जाता है कि छठ घाट की रंगाई-पुताई का काम खत्म होने के बाद सोमवार को गांव के नौ लड़के तालाब में नहाने के लिए कूदे थे। लेकिन, तालाब अधिक गहरा होने के कारण सभी लड़के डूबने लगे। घाट पर टेंट लगा रहे मजदूरों ने हिम्मत दिखाते हुए तालाब में कूदकर सात लड़कों को किसी तरह ...