लखनऊ, सितम्बर 26 -- अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने छठ महापर्व की तैयारियों के मद्देनजर अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने मंडलायुक्त लखनऊ, लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त सहयोग करने का आग्रह किया। 41वां छठ महापर्व 27 व 28 अक्तूबर को लक्ष्मण मेला मैदान गोमतीतट पर होना है। इसकी तैयारी के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी विषाख जी, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन आदि रहे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को 15 अक्टूबर तक सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय सचिव वेद प्रकाश राय, राष्ट्रीय महासचिव मनोज सिंह, प्रदेश महामंत्री संजय सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...