अयोध्या, अक्टूबर 25 -- अयोध्या, वरिष्ठ संवाददाता। दीपोत्सव की भव्यता के बाद अब रामनगरी छठ महापर्व की तैयारियों में जुट गई है। लोक आस्था के इस पर्व के लिए प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारियों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। 25 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस चार दिवसीय महापर्व को लेकर अयोध्या में उत्साह व उमंग का माहौल है। घाटों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सजावट का काम जोर-शोर से चल रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने विशेष योजना तैयार की है, जिसमें स्वास्थ्य सेवाएं, मेडिकल टीमें, एंबुलेंस और पुलिस बल की तैनाती शामिल है। अयोध्या धाम के अलावा गुप्तारघाट, गोसाईगंज, पूराबाजार व रुदौली में भी पर्व की धूम रहती है। ऐसे में, सभी प्रमुख क्षेत्रों में इस बार छठ पर्व को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने व्यापक इ...