पूर्णिया, अक्टूबर 27 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।छठ पर्व के खरना को लेकर जलालगढ़ बाजार में खरीदारी को लेकर जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। रेलवे गुमटी से लेकर स्टेशन मार्ग तक करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क के दोनों ओर छठ पर्व से जुड़ी वस्तुओं की दुकानें सजी थीं। छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक थी कि बाजार क्षेत्र में जाम की स्थिति बन गई और गाड़ियों का आवागमन बाधित रहा। ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष छठ पूजा की सामग्रियों की खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे थे। पूजा सामग्री, टोकरी, सूप, कपड़ा, ईख, फल, और किराना दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं। हर कोई खरना और अगले दिन के अर्घ्य के लिए आवश्यक सामान जुटाने में व्यस्त दिखा। छठ पर्व की लोकप्रियता हर साल बढ़ती जा रही है। श्रद्धा और भक्ति के इस पर्व में बढ़ती भागीदारी ने ब...