पाकुड़, अक्टूबर 27 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। छठ महापर्व के लिए रविवार को पाकुड़ के बाजारों में खूब भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने महंगाई के बावजूद आस्था के इस महापर्व पर खरीदारी करने में कोई कमी नहीं की। छठ पूजा के लिए फल, पूजन सामग्री, सूप, दौरा, मिट्टी के दीये ढक्कन समेत कोसी की खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ दिखी। छठ पूजा के लिए पूजन सामग्री बेच रहे दुकानदार ने बताया कि इस बार छठ पूजा के लिए बाजार में काफी रौनक है छठ के लिए आठ दस प्रकार का सूखा मेवा, पान पत्ता, कसैली, अबीर गुलाल उपलब्ध हैं। सूप, द‌उरा, पूजा डाली ये सब छठ पूजा की चीजें लोग खरीदने पहुंच रहे हैं। छठ पूजा के लिए परंपरागत रुप से मिट्टी के दीये ढकनी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं। बाजार में छठ के लिए मौसमी फल बिक रहे हैं। फल विक्रेता ने कहा कि त्योहार के लिए लोग केले, सेब, संतरा, अंगूर...