प्रयागराज, अक्टूबर 27 -- प्रयागराज, संवाददाता। महापर्व छठ पर गंगा-यमुना के घाट आस्था से सराबोर दिखे। सोमवार शाम संगम के अलावा दशाश्वमेध घाट, रामघाट, बलुआघाट, गऊघाट, मौजगिरि, कालीघाट, बरगद घाट, रसूलाबाद घाट, नीवा, शिवकुटी, झूंसी व फाफामऊ के घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने को आस्थावानों का मेला लगा रहा। शाम साढ़े चार बजते ही नाक से माथे तक सिंदूर लगाएं व्रती महिलाएं जल में खड़ी हो गईं। यह मनोहारी दृश्य के बीच व्रतियों के परिजन भी इसके साक्षी बने। आसमान में बादलों की वजह से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए तो शाम 5.15 बजे से 5.30 बजे के बीच उन्हें अर्घ्य देकर परिवार की खुशहाली और सुख-समृद्धि का आशीष मांगा गया। आतिशबाजी के बीच करीब पंद्रह मिनट तक सूर्यदेव व छठी मैया का जयकारा गूंजता रहा। अर्घ्य देने के लिए संगमनोज सहित अन्य घाटों पर दोपहर...