समस्तीपुर, अक्टूबर 29 -- वारिसनगर। लोक आस्था का महापर्व छठ का प्रसाद लेकर बेटी के घर जा रहे एक पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार की दोपहर मथुरापुर थाना क्षेत्र के बेगमपुर पुलिया के पास घटी। मृतक की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पंचायत के मधुटोल गांव निवासी रामचंद्र महतो (65) के रूप में हुई है। वे गांव के पूर्व उप सरपंच भी रह चुके थे। लोगों का कहना था कि बेगमपुर पुलिया के समीप दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में रामचंद्र महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों एवं पुलिस टीम ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि रामचंद्र महतो मुजफ्फरपुर जिले के सुजावलपुर गांव में अपनी बेटी के यहां छठ पूजा का प्रसाद लेकर बाइक से जा रहे थे। लेकिन बेटी तक प्रसाद पहुंचाने स...