अररिया, अक्टूबर 9 -- अमरेन्द्र कुमार फारबिसगंज, निज संवाददाता। छठ पर्व और विधानसभा चुनाव के बीच सीमांचल के यात्रियों के लिए ट्रेन यात्रा किसी चुनौती से कम नहीं रह गई है। छठ के ईद-गिर्द रेलवे रिजर्वेशन में जबरदस्त क्राइसिस देखने को मिल रहा है। जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस, जोगबनी-कोलकाता चितपुर एक्सप्रेस और जोगबनी-ईरोड अमृत भारत ट्रेन में सीटें पूरी तरह फुल हो चुकी है। जानकारों के अनुसार सीमांचल एक्सप्रेस को इस क्षेत्र की लाइफलाइन माना जाता है, जिसमें प्रतिदिन करीब 1700 से 1800 यात्री सफर करते हैं। अधिकांश मजदूर वर्ग इस ट्रेन से परदेशो की ओर या फिर महानगरों से अपने गांव लौटते हैं। यही हाल जोगबनी से कोलकाता जाने वाली 3 साप्ताहिक चितपुर एक्सप्रेस और ईरोड जाने वाली साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन का भी है। फारबिसगंज के सीटीआई रविंद्र कुमार क...