लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 29 -- मंगलवार की सुबह पांच बजे का समय। रिमझिम बारिश व चल रही सर्द हवाओं के बीच नदी के ठंडे पानी में खड़े होकर महिलाओं ने उगते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया। लगातार 36 घंटे से निर्जला व्रत रखकर महिलाओं ने श्रद्धा के साथ छठ माई की पूजा की। खराब मौसम भी महिलाओं का उत्साह कम नहीं कर सका। सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर बेटों की दीघार्यु परिवार की तरक्की खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही व्रत का समापन किया। छठ व्रत रखने वाली महिलाओं ने सोमवार की शाम को ढलते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया। इसके बाद घाट पर ही रहकर रात में भजन कीर्तन से छठ माई की महिमा का गुणगान किया। रात भर भजन कीर्तन चलता रहा। सुबह चार बजे से ही फिर पूजन की तैयारी शुरू हो गई। शहर का सेठ घाट छठ माई के जयकारों से गूंज उठा। पूजन की सामग्री, प्रसाद का भरा डलवा रखकर ...