जमशेदपुर, दिसम्बर 1 -- साकची जैन भवन में आयोजित दो दिवसीय छठे राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का रविवार को समापन किया गया। ओवरऑल चैंपियन का खिताब झारखंड ने अपने नाम किया, जबकि महाराष्ट्र की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में ओडिशा, बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और झारखंड सहित विभिन्न राज्यों के करीब 100 कराटेकारों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का आयोजन सेंसई जितेंद्र कुमार शर्मा की ओर से झारखंड सौरि-रिव्यू मात्सस्याशी डु-एसोसिएशन के तत्वाधान में किया गया। रेफरी एवं जज के रूप में राजेश कुमार गुप्ता, निरंजन मिश्रा और प्रवीण कुमार शामिल थे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी नीरज सिंह, सीबीएमडी अध्यक्ष मनोज सिंह, संस्था के ऑर्गेनाइजिंग डायरेक्टर राजीव सिंह और चंद्रशेखर सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...