हापुड़, सितम्बर 28 -- नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की आराधना बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ की गई। घरों और मंदिरों में भक्तों ने मां का पूजन कर सुख-समृद्धि व मंगलकामना की। गढ़ के नक्का कुआं और भद्रकाली मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। पूजा-अर्चना के बाद भव्य आरती हुई और प्रसाद वितरण से मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। मंदिरों में आकर्षक सजावट की गई थी और जगह-जगह मां के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। महिलाएं व युवा पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर मां के दर्शन करने पहुंचे। पंडित विनोद शास्त्री ने बताया कि छठे नवरात्र को मां कात्यायनी की पूजा का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि इस दिन मां की आराधना से विवाह संबंधी बाधाएं दूर होती हैं और साधक को साहस, बल और आत्मविश्वास की प्राप्ति होती है। विशेषकर अविवाहित कन्याएं मां कात्यायनी की...