कन्नौज, अक्टूबर 17 -- जालालाबाद,संवाददाता। क्षेत्र के गांव देवीपुरवा निवासी 17 वर्षीय दलित किशोर धर्मवीर की नदी में छलांग लगाने के बाद से तलाश अब भी जारी है, लेकिन छठे दिन भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटना के बाद क्षेत्र में जहां पहले तीन दिन तक हलचल रही। अब धीरे-धीरे सन्नाटा पसरने लगा है। एसडीआरएफ की दो टीमें स्टीमर के जरिए सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन अब तलाशी अभियान में पहले जैसी तेजी नहीं दिख रही है। धर्मवीर के लापता होने के बाद प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित परिवार को राहत देने के प्रयास तेज कर दिए हैं। राजस्व विभाग की टीम सक्रिय होकर गोपनीय तरीके से पांच बीघा जमीन चिन्हित करने में जुटी है। क्षेत्रीय लेखपाल आसपास की जमीनों की जांच-पड़ताल कर रहे हैं। प्रशासन की मंशा है कि एक-दो दिन में पीड़ित परिवार को जमीन का पट्टा...