चम्पावत, सितम्बर 17 -- टनकपुर। ठूलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क पांचवें दिन भी बंद रही। हनुमान चट्टी के पास गिरे बोल्डर और जमींदोज सड़क को ठीक नहीं किया जा सका है। पहाड़ी की ओर से कटिंग कर वैकल्पिक सड़क बनाई जा रही है। सड़क बंद होने से जरूरी सामान की उपलब्धता नहीं हो पा रही है। बीते 11-12 सितंबर की रात ठूलीगाढ़-भैरव मंदिर सड़क पर हनुमानचट्टी में बड़े बोल्डर आने से 25 मीटर सड़क ध्वस्त हो गई थी। लोनिवि के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत का कहना है कि पहाड़ी की तरफ कटिंग कर रोड को बहाल करने के लिए दो मशीनें लगाई गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...