बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- गल्ला मंडी में व्यापारियों की हड़ताल के चलते छठे दिन भी पहासू में अनाज मंडी में कारोबार ठप रहा। अपनी मांगों के समर्थन में गल्ला मंडी की सभी दुकाने बंद रहीं। मंडी की बंदी से गल्ला बेचने आये किसानों को बेरंग वापस लौटना पड़ा। मंडी के दुकानदारों तथा पक्के आढ़तियों में कमीशन बढ़ाने,समय पर भुगतान नहीं होने तथा पल्ले की तोल को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है। गल्ला व्यापारी मंडी स्थल पर धरना देकर 14 सितंबर से हड़ताल पर हैं। शनिवार को मंडी समिति के सचिव ने मंडी पहुंच कर व्यापारियों के दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता की तथा समस्या के समाधान के जल्द समाधान होने की बात कही है। उधर मंडी बंदी से क्षेत्र के किसान और पल्लेदार परेशान हैं। उन्हें अपना गल्ला बेचने के लिये काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर रामवीर शर्मा,विपन...