लखीमपुरखीरी, सितम्बर 24 -- कांग्रेस कार्यालय पर हुई तोड़फोड़ के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस का क्रमिक अनशन छठे दिन भी जारी रहा। पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसी अनशन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इंसाफ मिल जाने की प्रक्रिया को बाधित किया जा रहा है l बीजेपी जैसी राजनैतिक पार्टी की न्याय की मंशा कभी नहीं रही है। बीजेपी लोकतंत्र और संविधान को नहीं मानती। क्रमिक अनशन पर भाकपा माले की नेता कृष्णा अधिकारी भी पहुंचीं और अपनी पार्टी का समर्थन दिया l कृष्णा अधिकारी ने कहा कि बीजेपी के द्वारा सुनियोजित तरीके से पुलिस के संरक्षण में कांग्रेस भवन पर तोड़ फोड़ की गई जो कि बेहद निंदनीय है। अध्यक्षता कर रहे प्रहलाद पटेल ने कहा कि इस लड़ाई को हम आगे तक ले जाएंगे। दीपक बाजपेई, विनोद तिवारी, बलराम वरुण, डॉ. नासिर खान...