मुंगेर, अप्रैल 3 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में 25 मार्च से चल रहे स्नातक सेमेस्टर-3, शैक्षणिक सत्र 2023-27 की परीक्षा छठे दिन बुधवार को विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए सभी 24 केन्द्रों पर ली गई। परीक्षा दो पालियों में हुई। जिसमें कुल 15601 परीक्षार्थियों में 15369 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 232 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि छठे दिन स्नातक सेमेस्टर-3 की परीक्षा दो पालियों में ली गयी। जिसमें प्रथम पाली में ग्रुप सी में शामिल एमआईसी-3 विषयों की परीक्षा ली गई। जिसमें कुल 9289 परीक्षार्थियों में 9125 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं इस पाली में 164 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में ग्रुप डी के ए...