मुंगेर, दिसम्बर 3 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता।मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर परीक्षा केन्द्र पर एलएलबी की विभिन्न सेमेस्टर परीक्षाएं जारी हैं। जिसमें मंगलवार को छठे दिन एलएलबी सेमेस्टर -4 के कंपनी ला विषय की परीक्षा ली गई। जिसमें 174 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। कल गुरुवार को प्रथम पाली में वूमेन एंड चिल्ड्रेन ला तथा द्वितीय पाली में लैंड टेन्योर लॉ की परीक्षा ली जाएगी। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार मंडल ने बताया कि शनिवार को एक पाली में परीक्षा ली गई, जिसमें सभी 174 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण रही और किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार में निष्कासित नहीं किया गया। गुरुवार को दो पाली में होगी परीक्षा- परीक्षा के सातवें दिन गुरुवार को दो पाली में ...