गंगापार, सितम्बर 27 -- शारदीय नवरात्र के छठें दिन मांडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित देवी मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ रही। बाजारों और गांवों में लगे दुर्गा पूजा पंडालों में कात्यायनी के रुप में मां दुर्गा की आराधना की गयी। पंडालों में सुबह शाम आरती के दौरान भक्तों की काफी भीड़ रही। शनिवार को शारदीय नवरात्र के छठें दिन क्षेत्र के मांडा खास स्थित सिद्ध पीठ मां मांडवी देवी धाम, सातों बहनों की मेढ़ुली महारानी मंदिर, भारतगंज मंगलवारी बाजार में स्थित बुड्ढी मैया मंदिर व शुक्रवारी बाजार में स्थित राम जानकी मंदिर, प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर मांडा के गरेथा गाँव में स्थित बाराही मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ रही। इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगे कुल 156 दुर्गा पूजा पंडालों में नवरात्र के पांचवे दिन सुबह शाम आरती में भक्त...