मुरादाबाद, जुलाई 23 -- मुरादाबाद। कांवड़ियों के जलाभिषेक के चलते लागू दिल्ली रूट पर डायवर्जन छह दिन बाद बहाल हो सका। मुरादाबाद से रोडवेज बसें दिल्ली व मेरठ के लिए बुधवार को निर्धारित मार्ग पर चलाई जा सकीं। मुरादाबाद में रोडवेज विभाग के लिए यह हफ्ता भारी गुजरा। पुलिस ने शुक्रवार शाम से सोमवार की शाम तक रूट डायवर्जन लागू किया। इस दौरान भारी वाहन व रोडवेज बसों के संचालन पर पाबंदी लगाई गई। रोडवेज व निजी बसें बदले मार्ग से चलीं। इस दौरान बस यात्रियों को आर्थिक व समय की दिक्कत का सामना करना पड़ा। दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को अतिरिक्त किराया अदा करना पड़ा। लंबे रूट से बसों के चलने से दूरी भी बढ़ गई। तीन घंटे का सफर पांच घंटे में पूरा हुआ। सोमवार दोपहर डायवर्जन खोल दिया गया। रोडवेज के एआरएम राजवती का कहना है कि दोपहर साढ़े ग्यारह बजे के बाद से...