अयोध्या, सितम्बर 29 -- रुदौली। रुदौली मे चल रही श्री रामलीला महोत्सव के 136वें वर्ष के छठे दिन केवट राम प्रसंग, शूर्पणखा नककटी एवं खर-दूषण वध का मंचन किया गया l इस मौके पर दर्शकों की भारी भीड़ रही। इसके अलावा ख्वाजाहल की ऑनलाइन रामलीला विदेशों में भी खूब दर्शकों को भा रही हैं। छह दिन में लगभग तीन लाख 40 हजार लोगों ने रामलीला देखी l रुदौली की रामलीला का ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...