मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। छठी से 12वीं के बच्चे अपना व्यवसाय मॉडल बनाएंगे। यूरेका जूनियर 2025 के तहत सीबीएसई ने सभी स्कूलों को इसको लेकर निर्देश दिया है। बच्चों के बनाए व्यवसाय मॉडल को अनुभवी व्यवसायिक पेशेवरों से मार्गदर्शन भी मिलेगा। इसके साथ ही आईआईटी बॉम्बे इन्हें प्रशिक्षण भी दिलाएगा। सीबीएसई ने निर्देश दिया है कि 15 जुलाई तक बच्चे इसके लिए निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सीबीएसई ने कहा है कि आईआईटी बॉम्बे के उद्यमिता प्रकोष्ठ ने यूरेका जूनियर 2025 की घोषणा की है जो एशिया की सबसे बड़ी बिजनेस मॉडल प्रतियोगिता है। इसे विशेष रूप से कक्षा 6 से 12 तक के स्कूली छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है। इसका उद्देश्य युवा शिक्षार्थियों के बीच उद्यमशीलता की सोच को बढ़ावा देना है, ताकि उन्हें वास्तविक दुनिया की समस्याओं क...