नवादा, नवम्बर 25 -- नवादा, निज प्रतिनिधि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नवादा में एनसीईआरटी की ओर से सोमवार को छठी से आठवीं तक की कक्षाओं के शिक्षकों का प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रशिक्षण शुरू हुआ। इस प्रशिक्षण में जिले के 109 शिक्षक शामिल हुए। प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ डायट के प्राचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न प्रखंडों के विज्ञान एवं गणित के शिक्षक शामिल किए गए। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों में बेहतर पढ़ाई के गुर पैदा करना, समन्वय लीडरशिप का विकास करना है। शिक्षकों में पठन पाठन का विकास करना भी है, ताकि शिक्षक प्रशिक्षित होकर बच्चों को विज्ञान और गणित की बेहतर शिक्षा दे सकें। स्कूलों में बाल केन्द्रित शिक्षा के तहत शिक्षक प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के तहत कर सकें। प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि प्रोजेक्ट...