उन्नाव, दिसम्बर 28 -- बांगरमऊ। सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स पर नगर और क्षेत्र में छठी शरीफ और कुल की रस्म अकीदत और एहतराम के साथ अदा की गई। विभिन्न स्थानों पर महफिल-ए-समा, कुरान खानी और लंगर हुआ। अजमेर शरीफ में उर्स की छठी पर नगर के मोहल्ला गोल कुआं, मुकरियाना, सैय्यदवाड़ा और दरगाह शरीफ आदि में कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही जायरीनों का तांता लगा रहा। कार्यक्रम की शुरुआत फज्र की नमाज बाद कुरान खानी और फातिहा ख्वानी से हुई। दोपहर 'कुल शरीफ' की रस्म अदा की गई। जिसमें उलेमाओं ने ख्वाजा साहब की जीवनी और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। बताया कि गरीब नवाज ने हमेशा आपसी भाईचारे और इंसानियत का संदेश दिया। कुल दौरान देश में अमन-चैन, खुशहाली और तरक्की के लिए खास दुआएं मांगी गईं। कार्यक्रम समापन पर बड़े पैमाने पर लंगर वितरण किया ग...