जहानाबाद, नवम्बर 24 -- दावथू स्थित पुरातात्विक स्थल पर शोध के लिए पहुंची विदेशी शोधार्थियों की टीम हुलासगंज, निज संवाददाता इंग्लैंड की राजधानी लन्दन से रिसर्च स्कॉलर की टीम सोमवार को पुरातात्विक अवशेषों अवशेष को देखने ऐतिहासिक गांव दावथू पहुंचे। इंग्लैंड से आए रिसर्चर लक्ष्मी ग्रीव्स फिओना बकी, साक्षी अहलावत एवं सुष्मिता नंदिनी देवस्तू (दावथू)गांव पहुंचकर वहां पर पुरातात्विक धरोहर एवं अवशेषों का अवलोकन किया। खासकर इंग्लैंड की ग्रीव्स एवं फिओना तो गांव में सूर्य मंदिर एवं स्तूप को देखकर कहा कि है ऐसा पुरातात्विक अवशेष अभी तक उन्होंने नहीं देखा है। यह अद्वितीय है। टीम के साथ चल रही लक्ष्मी ग्रीव्स ने बताया कि इस मंदिर की एवं पुरातात्विक धरोहर छठी सातवीं शताब्दी का बना हुआ है। जबकि यहां की प्रतिमाएं 12वीं सदी की लगती है। साथ ही उन्होंने कहा ...