नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है और अब हर तरफ छठी मैया की अराधना में लोग लीन हैं। छठ पर महिलाएं 36 घंटे का निर्जला उपवास करती हैं। यूपी से लेकर बिहार तक छठ की धूम रहती हैं। ऐसे में अगर आपके घर बेटी का जन्म हुआ हो और आप नाम खोज रहे हैं। तो हम आपको छठी मैया से प्रेरित कुछ खूबसूरत नाम और उनके अर्थ बताने जा रहे हैं। सृष्टि- छठी मैया को सृष्टि का निर्माता कहा जाता है। ऐसा कहते हैं कि मनुष्यों के अलावा जंगलों, जानवरों की रक्षा के लिए भी ये व्रत होता है। ऐसे में सृष्टि नाम आप बेटी को दे सकते हैं। इसका अर्थ जग निर्माता होगा। मानसपुत्री- छठी मैया को भगवान ब्रह्मा की पुत्री कहा जाता है और उन्हें मानसपुत्री कहकर बुलाया जाता है। ऐसे में आप बेटी के लिए ये नाम चुन सकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि ये देवी नि:संतान लोगों को संतान देने...