पटना, अक्टूबर 29 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'पीएम नरेंद्र मोदी स्टेज पर नाचकर दिखाएंगे' वाले बयान पर सियासत गर्मा गई है। अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उन पर छठी मैया के अपमान का आरोप लगा दिया है। इससे बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासी पारा गर्मा गया है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के छठ पर्व मनाने पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने पीएम का ही नहीं बल्कि छठी मैया के बिहार और पूर्वांचल में रहने वाले सभी भक्तों का भी अपमान किया। गृह मंत्री ने यह भी दावा किया कि राहुल को इसका बहुत बड़ा खामियाजा बिहार चुनाव में भुगतना पड़ेगा। अमित शाह ने बुधवार को न्यूज 18 के इंटरव्यू में कहा, "अब सवाल है कि राहुल गांधी अपना स्तर कितना नीचे गिराना चाहते हैं। चुनाव में मोदी का विरोध करते-करते वह छठी मैया का अपमान कर...