फरीदाबाद, जून 24 -- पलवल। जवाहर नवोदय विद्यालय पलवल के अध्यक्ष डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। कक्षा छठी में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई निर्धारित की गई है। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर होगी। डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत पूर्णतया: आवासीय विद्यालय है, जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास उपलब्ध है। इसके अलावा विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा के साथ भोजन, वर्दी एवं अन्य दैनिक उपयोग सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है। पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन स्वयं के स्तर पर अथवा जिला के गांव रसूलपुर स्थित जवाहर नवोदय व...