रामपुर, अगस्त 12 -- ज्वाला नगर स्थित बाकर स्कूल मैदान पर 19 अगस्त से शुरु हो रहे 18वें श्री कृष्णा छठी महोत्सव को लेकर तैंयारीया शुरु हो गई है। सोमवार को प्रस्तावित स्थल पर विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया। हिन्दू रीति रिवाज और भगवान को मनाने के लिए महोत्सव कमेटी ने सबसे पहले यजमान पंडित अवधेश शर्मा द्वारा भगवान गणेश का पूजन के पश्चात महोत्सव के आयोजक रवि किशन सक्सेना और उनकी पत्नी कल्पना सक्सेना द्वारा भूमि पूजन कराया गया। भूमि पूजन में मंत्रों का उच्चारण किया गया और आरती के बाद पूजन में शामिल समस्त लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। छठी महोत्सव 19 अगस्त से आरंभ होकर 25 अगस्त तक चलेगा। कार्यक्रम में लीलाओं का मंचन वैष्णवी कला मंच के राहुल जी राहुल के कलाकारों द्वारा किया जाएगा। भूमि पूजन के मौके पर राज सक्सेना, सुरेंद्र कुमार सैनी, समीर...