सीवान, अक्टूबर 27 -- नीरज पाठक सीवान। स्थान - ओवरसियर मोड़ महाराजगंज। समय 10 बजे दिन। दिन- रविवार। अब धीरे - धीरे विधानसभा चुनाव परवान चढ़ने लगा है। चुनावी सरगर्मी अब नुक्कड़ों और चौपालों तक पहुंच चुकी है। सीवान जिले की आठों विधानसभा सीटों- सीवान, दरौली, जीरादेई, रघुनाथपुर, दरौंदा, महाराजगंज, रघुनाथपुर और गोरेयाकोठी- में इन दिनों चुनावी माहौल पूरे जोरों पर है। प्रत्याशी और कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं, वहीं नुक्कड़ सभाओं के जरिए वोटरों को अपने पक्ष में करने की कोशिश तेज़ हो गई है। इसी क्रम में महाराजगंज में आज पार्टी के कार्यालयों का उद्घाटन होना शुरू हो गया है तो लोगों में चर्चा भी बढ़ी है। यहां चाय की चुस्की ले रहे सुपन का कहना था कि शहरों से लेकर गांवों तक हर गली-मोहल्ले में चुनावी चर्चा गर्म है। सीवान विधानसभा क्षेत्र में...