चतरा, फरवरी 22 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के डुमरी सोवादाग स्थित जिया फ्यूल सर्विस स्टेशन को लगातार छठी बार नंबर वन पेट्रोल पंप के अवार्ड से नवाजा गया। इस बार जिया फ्यूल सर्विस अपने कामयाबी की कदम को बढ़ाते हुए झारखंड और बिहार का नंबर वन पेट्रोल पंप के पुरस्कार हासिल करने का काम किया है। भारत पेट्रोलियम एसोसिएशन लिमिटेड के द्वारा राजधानी रांची के मैथन पैलेस में आयोजित भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें हंटरगंज के जिया फ्यूल सर्विस को झारखंड और बिहार का सर्वश्रेष्ठ पंप के अवार्ड से नवाजा गया। यह अवार्ड जिया फ्यूल सर्विस के संचालक सुजीत कुमार सिंह को भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के झारखंड बिहार के राज्य प्रमुख अजत कुमार मिश्रा, झारखंड प्रादेशिक प्रबंधक प्रवीण कुमार, टेरिटरी को-ऑर्ड...