नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- ऑनलाइन गेम के चक्कर में जान गंवाने वालों में एक और किशोर का नाम जुड़ गया है। लखनऊ में किसान के 14 वर्षीय इकलौते बेटे यश ने ऑनलाइन गेम में 13 लाख गंवाने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी है। यश निजी स्कूल में छठी का छात्रा था। घटना मोहनलालगंज के धनुवासड़ में हुई है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इकलौते बेटे की इस तरह से मौत से परिवार में कोहराम मचा है। बताया जाता है कि सुरेश कुमार का बेटा यश अपने पिता के मोबाइल से ऑनलाइन गेम खेलता था। करोड़ों रुपए कमाने के लालच में यश ने पिता के बैंक खाते से 13 लाख रुपए गेम में गंवा दिए थे। सोमवार को जब सुरेश कुमार बैंक गए तो उन्हें खाते से 13 लाख रुपए बारी-बारी से निकलने की जानकारी हुई। बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि ऑनलाइन गेम मे...