नई दिल्ली, जनवरी 22 -- महाराष्ट्र के बीड जिले के एक गांव की छठी की छात्रा ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को पत्र लिखकर जिला परिषद द्वारा संचालित उसके स्कूल में बुनियादी सुविधाओं की कमी की ओर ध्यान आकर्षित किया। साथ ही सवाल किया कि क्या उसे और गन्ना मजदूरों के अन्य बच्चों को बड़े सपने देखने का हक नहीं है। क्या हमें भी गन्ने की कटाई करने वाला मजदूर ही बने रहना चाहिए? परभणी केसापुरी गांव की छात्रा अंकिता कवचट का यह पत्र गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने शिकायतों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। अंकिता ने पत्र में अपने स्कूल के शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की तो सराहना की, लेकिन साथ ही स्कूल की बदहाली का जिक्र भी किया। उसने बताया कि स्कूल में स्वच्छ पेयजल, शौचालय, हाथ धोने की सुविधा और ख...