मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- हथौड़ी। भवानीपुर और नरमा के बीच मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे बाइक सवार बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर रोक लिया। कार में बैठे कल्याणपुर निवासी संजय राय के पुत्र सुधांशु कुमार को गोली मार दी। गोली उसके दाहिने पैर में लगी है। साथ में बैठे नरमा निवासी लक्की कुमार ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। सुधांशु ने पुलिस को बताया कि वह भवानीपुर से छठी का भोज खाकर कार से लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर रोकवाया। उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गोली उसके पैर में लग गई। थानाध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि सुधांशु एवं लक्की दोनों पूर्व से आर्म एक्ट के मामले वाछिंत है। प्रथम दृष्टया वर्चस्व का मामला लग रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...