जहानाबाद, नवम्बर 29 -- ग्राम सभा में पंचायत में चल रही सभी योजनाओं पर हुई चर्चा रोहाई पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के रोहाई पंचायत मुख्यालय में शनिवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने की। ग्राम सभा में पंचायत में चल रही सभी योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। मुखिया ने बताया कि षष्ठी,15 वीं तथा स्वच्छता से संबंधित विभिन्न योजनाएं ली गई। उन्होंने कहा कि मनरेगा की योजना नहीं ली गई है। क्योंकि मनरेगा में तीन वर्ष से बड़ी राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस कारण मनरेगा की योजना का बहिष्कार किया गया है। इन्होंने बताया कि पंचायत में जितनी योजनाएं चल रही है उन सभी योजनाओं को अति शीघ्र पूरा किया जाएगा। जिसके साथ-साथ ग्राम...