सासाराम, अगस्त 21 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की जोन्ही गांव में गुरुवार को भगवान श्रीकृष्ण की छठिहार के पावन अवसर पर आस्था और उल्लास का अनोखा संगम देखने को मिला। बिक्रमगंज नगर परिषद वार्ड संख्या 21 धारुपुर निवासी आचार्य हरिशरण दूबे के सानिध्य में भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप का भ्रमण कराया गया। गांव की गलियों में जब ठाकुर जी का पालना लेकर श्रद्धालु निकले तो पूरा वातावरण हाथी घोड़ा पालकी,जय कन्हैया लाल की के जयघोष से गूंज उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...