छपरा, अक्टूबर 27 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। छठ महापर्व के अवसर पर रविवार को अपने जलालपुर स्थित आवास पर पहुंचे सैकड़ों छठ व्रती महिलाओं से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोक आस्था का यह महापर्व एक ऐसा पर्व है जिसमें किसी तरह का भेदभाव नहीं रहता। हर जाति के व्रती एक ही घाट पर बिना किसी भेदभाव के छठी मैया की पूजा अर्चना करते हैं। उन्होंने व्रतियों और क्षेत्र के लोगों के सुखमय जीवन की कामना की। इधर कुमना पंचायत के पूर्व मुखिया फणींद्र सिंह से दो हजार से अधिक व्रतियों के बीच नारियल, नींबू व अन्य फलों का वितरण किया। सोनपुर में पॉक्सो एक्ट, चोरी और मारपीट के मामले में पांच गए जेल सोनपुर । संवाद सूत्र सोनपुर थाने के टरवा मंगरपाल, छीतर चक, भरपुरा, चक अपसैद और इसमाइल चक गांव में रविवार की रात छापेमार...