कुशीनगर, अक्टूबर 29 -- बरवा रतनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के खड्डा थाना क्षेत्र के कोहरगड्डी में मंगलवार को सुबह छठ घाट से घर के लिए प्रस्थान किए छठव्रतियों को विशेष समुदाय के लड़कों ने गालियां दी और अभद्रता की। सूचना ग्रामीणों तक पहुंची तो दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए और गांव मे कुछ देर के लिए तनाव की स्तिथि बन गई। सूचना पर कुछ ही देर में खड्डा के प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल को लेकर पहुंच गए और तनाव नहीं फैलने दिया। दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। गांव के हरिओम शर्मा, रामधनी गुप्ता, भोले यादव, नरेश , रामाशंकर, फूलबदन मदन, कन्हैया गुप्ता, संतोष यादव आदि ने पुलिस को बताया कि गांव में छठ पूजा को लेकर दो बार विवाद हो चुका है। यह गांव विशेष समुदाय बाहुल्य है। सुबह छठ पूजा के बाद महिलाएं घर ज...