प्रयागराज, दिसम्बर 18 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पंचम राज्य वित्त से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास का काम 31 मार्च को समाप्त हो जाएगा। एक अप्रैल से छठवें राज्य वित्त से विकास कार्यों को कराया जाएगा। इसके लिए पंचायती राज विभाग ने अभी से तैयारियों को शुरू कर दिया है। प्रमुख सचिव पंचायती राज विभाग अनिल कुमार तृतीय और निदेशक अमित कुमार सिंह ने ऑनलाइन बैठक कर सभी मंडलों के उप निदेशक और जिला पंचायती राज अधिकारी को इसके बारे में जानकारी दी। छठवें राज्य वित्त से भुगतान शुरू करने से पहले ग्राम पंचायतों में काम शुरू किया जाएगा। पहले प्रारूप में ग्राम पंचायत की सामान्य सूचना जैसे जनसंख्या, क्षेत्रफल आदि का विवरण मांगा है। इसके साथ ही पिछले पांच वर्षों का आय का विवरण, राज्य व केंद्र वित्त से प्राप्त अनुदान का विवरण, व्यय का विवरण, ग्राम पंचायत में ...