मऊ, फरवरी 19 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर दोहरीघाट-बड़हलगंज के बीच सरयू नदी पर बने नए पुल के उसपार एप्रोच के निकट सरयू नदी की धारा मुड़ने के बाद बाढ़ के समय कटान से पुल को बहने से बचाने के लिए दिल्ली से आई एनएचएआई की टीम ने पुल का निरीक्षण किया। टीम ने लगभग तीन घंटे तक पुल के पास कटान की स्थिति देखी। कमेटी ने पैदल और नाव से करीब 1400 मीटर लंबे पुल के बचाव के इंतजाम जानने की कोशिश की, क्योंकि बीते मानसून के बारिश में नदी की धारा उत्तर की ओर मुड़ गई थी, और कटान जारी रहा तो पुल खतरे में पड़ सकता है। टीम ने पाया कि बड़हलगंज की ओर छठवें पिलर के पास धारा मुड़ रही है। साथ ही इसे बचाने के उपाय भी ढूंढे जा रहें हैं। एनएचएआई के दिल्ली मुख्यालय से आए ई.एके श्रीवास्तव के नेतृत्व में आलोक भौमिक एवं आदित्य की टीम ने एनएचएआ...