लखनऊ, सितम्बर 16 -- पिता ने जमीन बेचकर बैंक में रखे थे पैसे मजदूर पिता बैंक पहुंचा तो हुआ खुलासा मोहनलालगंज, संवाददाता। मोहनलालगंज में छठवीं के छात्र ने ऑनलाइन गेम में 13 लाख रुपये हारने के बाद जान दे दी। किसान पिता रुपये निकालने बैंक पहुंचे तो पता लगा कि उनका खाता खाली है। सारे रुपये ऑनलाइन गेम में ट्रांसफर हुए हैं। इस पर बेटे को डांटा तो डर के कारण उसने फांसी लगा ली। परिवार में वह इकलौता लड़का था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोहनलालगंज के धनुवासांड निवासी किसान सुरेश यादव ने कुछ माह पहले जमीन बेची थी। इसके 13 लाख रुपये उन्होंने बैंक में जमा किए थे। एक एंड्रॉयड मोबाइल खरीदा। बैंक खाता उसी मोबाइल के नंबर से लिंक था। उनका बेटा कैंथी स्थित एक स्कूल में छठवीं का छात्र था। वह पढ़ाई के लिए अक्सर फोन ले लेता था। इसी बीच ऑनलाइ...